Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें इजरायल और इटली के दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों की संख्या 25 है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे देश-दुनिया के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकते हैं।
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मौत होने की पुष्ठि हुई है। वहीं करीब 17 लोग घायल है। मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार की सुबह) सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।
बुधवार रात श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बाद में पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें इजरायल और इटली के दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों की संख्या 25 है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे देश-दुनिया के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकते हैं।
कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मौत होने की पुष्ठि हुई है। वहीं करीब 17 लोग घायल है। मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
मृत व्यक्तियों का विवरण
क्र. सं. मृतक का नाम राज्य
1 लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा
2 मंजुनाथ राव कर्नाटक
3 शुभम द्विवेदी उत्तर प्रदेश
4 संजय लेले महाराष्ट्र
5 अतुल मोने। महाराष्ट्र
6 दिलीप डिसले महाराष्ट्र
7 संतोष जगदाले। महाराष्ट्र
8 कौस्तुभ गनबोटे महाराष्ट्र
9 प्रशांत सतपती ओडिशा
10 मनीष रंजन तेलंगाना
11 सैयद हुसैन शाह जम्मू कश्मीर
12 सुशील नथयाल मध्य प्रदेश
13 हेमंत सुहास जोशी। महाराष्ट्र
14 नीरज उधवानी उत्तराखंड
15 बीतन अधिकारी पश्चिम बंगाल
16 सुदीप न्यौपाने। नेपाल
17 मनीष रंजन बिहार
18 एन रामचंद्रन केरल
19 दिनेश अग्रवाल चंडीगढ़
20 समीर गुहार पश्चिम बंगाल
21 जे सचिंद्र मोली आंध्रप्रदेश
22 मधुसूदन सोमस्टी कर्नाटक
23 संतोष जहदा। कर्नाटक
24 भारत भूषण। कर्नाटक
25 सुमित परमार। गुजरात
26 यतेश परमार। गुजरात
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार की सुबह) सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।
बुधवार रात श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बाद में पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इससे देश-दुनिया के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकते हैं।
मदद के लिए निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623
वहीं अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए। मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 पर अपनों की इन्फोर्मेशन ली जा सकती है। इसके साथ ही 9419051940 नंबर पर व्हॉट्सएप किया जा सकता है।
My deep condolences to the Victims of this terrorist attack…may there soul rest in peace