Top 10 Armies: आज मैं इस लेख के माध्यम से दुनिया की 10 सबसे ताकतवर सेनाओ के बारे में आपको अवगत कराने जा रहा हूँ, ऐसे अमेरिका की थल सेना दुनिया की सबसे ताकतवर थल सेना मानि जाती है। हम इस समय थल सेना (Army) यानी लैंड फोर्सेज (Land Forces) की बात कर रहे हैं. दुनिया की दस सबसे ताकतवर सेनाओं की सूची में भारत की स्थिति पाकिस्तान के मुकाबले बहुत मजबूत है, हालांकि चीन भारत से एक प्वाइंट ऊपर है. यहां हम आपको नंबर 1 से 10 तक की क्रमबद्ध जानकारी देने जा रहे हैं।

Top 10 Armies : –
1. अमेरिका की थल सेना (United States Army):

247 साल पहले स्थापित अमेरिकी सैन्य बलों में सबसे पुरानी ब्रांच. इसमें 10.05 लाख से ज्यादा जवान हैं, जो रेगुलर आर्मी, आर्मी नेशनल गार्ड और रिजर्व में तैनात हैं. इसके 2.52 लाख से ज्यादा सिविलियन स्टाफ है. यानी 12.52 लाख से ज्यादा का सैन्य स्टाफ. अमेरिकी सेना के पास 4400 से ज्यादा क्रू वाले एयरक्राफ्ट्स हैं. 6100 टैंक्स, 40 हजार से ज्यादा बख्तरबंद वाहन, 1500 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप, 1340 खींचने वाले तोप और 1365 रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं.
2. रूस की थल सेना (Russian Army):

रूस की थल सेना को रूसी ग्राउंड फोर्स (Russian Ground Forces) भी कहा जाता है. इसकी स्थापना 1550 में हुई थी. फिलहाल इसमें 2.80 लाख एक्टिव ड्यूटी वाले जवान हैं. हैरानी की बात ये है कि इसके पास 13 हजार टैंक्स हैं. 27,100 बख्तरबंद वाहन है. 6540 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप और 4465 खींचने वाले तोप हैं. इसके अलावा रूस के पास 3860 रॉकेट लॉन्चर्स भी हैं. हालांकि इन हथियारों में से कुछ पोस्टिंग फिलहाल यूक्रेन में की गई. कुछ खत्म हो गए हैं. इसलिए ताजा संख्या की जानकारी नहीं है
3. चीन की सेना (Chinese Army):

चीन की सेना को दुनिया में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के नाम से जाना जाता है. 94 साल पहले इसकी स्थापना की गई थी. इसी के अंदर ग्राउंड फोर्स, नौसेना, एयरफोर्स, रॉकेट फोर्स और स्ट्रैटेजिक सपोर्ट फोर्स आती है. इसके पास फिलहाल 20.35 लाख से ज्यादा सैनिक हैं. 5.10 लाख सैनिक रिजर्व में हैं. सैनिकों की संख्या के मामले में चीन सबसे आगे है. इसके पास 3205 टैंक्स हैं. 35 हजार से ज्यादा बख्तरबंद वाहन हैं. 1970 से सेल्फ प्रोपेल्ड तोप, 1234 खींचने वाली तोप है. इसके अलावा 2250 रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं
4. भारतीय थल सेना (Indian Army) :

72 साल पहले स्थापित भारतीय थल सेना (Indian Army) में 12.37 लाख से ज्यादा एक्टिव जवान हैं. 9.60 लाख रिजर्व रखे गए हैं. भारतीय सेना के पास अपने 296 एयरक्राफ्ट्स हैं. 4730 टैंक्स हैं. 10 हजार से ज्यादा बख्तरबंद गाड़ियां हैं. 100 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप और 4040 खींचकर ले जाने वाले तोप हैं. इसके अलावा 374 रॉकेट लॉन्चर्स हैं. भारतीय थल सेना के पास ही सभी युद्धक टैंक्स, परमाणु मिसाइलें, आईसीबीएम, क्रूज मिसाइलें, टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइलें, आर्मी एविएशन कॉर्प्स के हेलिकॉप्टर्स समेत कई अन्य ब्रांच भी हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों में मामला संभालते हैं.
5. जापान की सेना (Japanese Army):
Image: writer’s
67 साल पहले बनी जापानी की आर्मी को जापान सेल्फ-डिफेंस फोर्सेस (JSDF) कहते हैं. इसके पास 2.47 लाख से ज्यादा सक्रिय जवान हैं. 56 हजार जवानों को रिजर्व में रखा गया है. इसके पास 1004 टैंक्स हैं. 5500 से ज्यादा बख्तरबंद वाहन हैं. 214 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप और 480 खींचने वाला तोप है. इसके अलावा 99 रॉकेट प्रोजेक्टर्स यानी लॉन्चर्स हैं.
6. दक्षिण कोरिया की सेना (South Korean Army)

73 साल पुरानी इस सेना को रिपब्लिक ऑफ कोरिया आर्मी (RKA) बुलाया जाता है. इसके पास 4.20 लाख एक्टिव जवान हैं. 2130 मुख्य युद्धक टैंक्स हैं. 14,100 बख्तरबंद युद्धक वाहन हैं. 3040 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप, 2600 तोप और 270 मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर्स हैं. इसके अलावा 60 गाइडेड मिसाइल सिस्टम हैं. इसके अलावा 3854 खींचने वाले तोप हैं.
7. फ्रांस की सेना (French Army)

फ्रांस की सेना को फ्रेंच आर्म्ड फोर्सेस (French Armed Forces) बुलाया जाता है. इसके पास 2.08 लाख सक्रिय जवान हैं. 35 हजार रिजर्व जवान हैं. 11 हजार जवानों को अलग-अलग जगह पर तैनाती की गई है. इसके पास 406 टैंक्स हैं, 6420 बख्तरबंद वाहन है. इसके अलावा 109 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप और 12 खींचने वाली तोपें हैं. इसके अलावा 13 रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं
8. यूनाइटेड किंगडम की सेना (United Kingdom Army

362 साल पुरानी ब्रिटिश थल सेना के पास 82,400 एक्टिव पर्सनल हैं. जिसमें करीब 4 हजार गुरखा है. करीब 30 हजार रिजर्व फोर्स है. इसके पास 109 टैंक्स हैं. 5500 बख्तरबंद वाहन हैं. 89 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप और 126 खींचकर ले जाने वाली तोपें हैं. कुल मिलाकर 35 रॉकेट लॉन्चर्स हैं
9. ब्राजील की सेना (Brazilian Army)

1822 में बनी ब्राजील की थल सेना के पास 2.35 लाख सक्रिय जवान हैं. इसके अलावा 13.35 लाख रिजर्व हैं. इसके अलावा 469 मुख्य युद्धक टैंक, 1976 बख्तरबंद वाहन, 212 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप, 239 सैम सिस्टम, 74 रिवर बोट्स, 20 हजार सपोर्ट व्हीकल, 94 हेलिकॉप्टर्स और ड्रोन्स हैं. 546 खींचने वाले तोप और 60 रॉकेट लॉन्चर्स हैं
10. पाकिस्तान की सेना (Pakistani Army):

74 साल पहले बनी पाकिस्तानी थल सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में सबसे निचले पायदान पर है. इसके पास एक्टिव ड्यूटी में 5.60 लाख जवान हैं. 5.50 लाख रिजर्व हैं. 1.85 लाख नेशनल गार्ड्स हैं. 6500 सिविलियन पर्सनल हैं. इसके पास 2680 टैंक्स, 9635 बख्तरबंद वाहन हैं. 429 सेल्फ प्रोपेल्ड तोप और 1629 खींचने वाले तोप हैं. इसके अलावा 330 रॉकेट लॉन्चर्स हैं।
निष्कर्ष :
दुनिया की 10 सबसे ताकतवर सेनाएँ: वैश्विक सैन्य खर्च बढ़ने के साथ ही कई देश अपनी सक्रिय सैन्य ताकत बढ़ा रहे हैं। यहाँ 2025 में सबसे ज़्यादा सक्रिय सैन्य बलों वाले शीर्ष 10 देशों पर एक नज़र डाली गई है और बताया गया है कि भारत की तुलना संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और रूस जैसी वैश्विक शक्तियों से कैसे की जाती है।
अमेरिकी, रूसी, चीनी, भारतीय और जापानी सेनाओं की तुलना करना वाकई दिलचस्प है। यह देखना आश्चर्यजनक है कि अमेरिकी सेना के पास इतने विशाल संसाधन और हथियार हैं। रूस की सेना भी अपने टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ प्रभावशाली लगती है। चीन की सेना तो सैनिकों की संख्या में सबसे आगे है, जो उनकी ताकत को दर्शाता है। भारतीय सेना भी अपने परमाणु हथियारों और मिसाइलों के साथ मजबूत स्थिति में है। जापान की सेना भी अपनी रक्षा क्षमता के लिए जानी जाती है। क्या आपको लगता है कि इन सेनाओं की ताकत का सही मूल्यांकन किया जा सकता है?