IND vs ENG: अर्शदीप सिंह चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। आकाशदीप के चोटिल होने के बाद अर्शदीप सिंह के डेब्यू के चांसेंस बढ़ गए थे, मगर प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ पर चोट लग गई।

IND vs ENG : इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज आकाशदीप पहले ही कमर के दर्द से जूझ रहे हैं, ऐसे में खबर है कि अर्शदीप सिंह चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। आकाशदीप के चोटिल होने के बाद अर्शदीप सिंह के डेब्यू के चांसेंस बढ़ गए थे, मगर प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ पर चोट लग गयी।

बता दें, आकाश दीप की उपलब्धता पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं। आकाश दीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम द्वारा आयोजित नेट सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी।

इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया, उनके हाथ में टांके लगे हैं और उनके चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध न होने की संभावना है। भारतीय टीम देखेगी कि वह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को ट्रेनिंग नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं और अब उनके खेलने के लिए फिट होने की संभावना कम

IND vs ENG: चोट ने बढ़ाया सिरदर्द, बुमराह के खेलने पर सस्पेंस

इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों की चोट लगातार टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है। आकाशदीप और अर्शदीप सिंह से पहले उप-कप्तान ऋषभ पंत भी लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। मैनेचेस्टर में उनके खेलने की संभावनाएं भी काफी कम है, उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

वहीं वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। बुमराह इस टूर पर तीन मैच खेलने वाले थे। वह लीड्स और लॉर्ड्स में दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं जहां भारत को हार मिली थी। अब खिलाड़ियों को इस तरह चोटिल होता देख भारत उन्हें चौथे टेस्ट में आराम मुश्किल ही देगा।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गहरी चोट लगी है. उन्हें टांके भी लगे हैं. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे. चयनकर्ताओं ने अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है.

अंशुल कम्बोज भारतीय  टेस्ट टीम में शामिल ( इमेज :- PTI )

अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर स्क्वॉड में जोड़ा गया है. अंशुल कम्बोज ने हाल ही भारत-ए टीम की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे. 24 साल के अंशुल कम्बोज ने उन दोनों मैचों में अपनी पेस और कसी हुई लाइन से चयनकर्ताओं और फैन्स को प्रभावित किया.

कैसा है अंशुल कम्बोज का रिकॉर्ड?

अंशुल कम्बोज ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.88 की औसत से 79 विकेट चटकाए हैं, साथ ही बल्ले 486 रन भी बनाए हैं. अंशुल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हैं. अंशुल कम्बोज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भाग लिया था. अंशुल ने सीएसके के लिए 8 मैचों में 21.50 के एवरेज से 8 विकेट झटके थे.

चौथे टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव.

 

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *