NEET UG 2025 Paper Analysis: देशभर के 552 से ज्यादा शहरों के 5,453 केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे. नीट यूजी 2025 पेपर एनालिसिस से आप इसकी कठिनाई का स्तर समझ सकते हैं. इससे आपको नीट यूजी 2025 कटऑफ का अंदाजा लगाने में भी मदद मिलेगी.
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी NEET UG 2025 का आयोजन आज यानी 4 मई 2025 को देशभर के 552 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों एवं 14 विदेशी सेंटर्स पर करवाया गया है। इस बार एग्जाम एक ही दिन एवं एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 तक संपन्न हुआ। एग्जाम संपन्न होने के बाद छात्रों से बातचीत एवं कई कोचिंग सेंटर्स द्वारा एग्जाम एनालिसिस किया गया है। ऐसे में आप यहां से पेपर का स्तर जान सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा 2025 आज संपन्न होने के बाद अब स्टूडेंट्स से बातचीत एवं कई कोचिंग सेंटर्स के आधार पर प्रश्न पत्र का एनालिसिस किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र में कुछ सेक्शन मीडियम तो कुछ खंड कठिन स्तर के थे। नीट यूजी रिजल्ट 14 जून को जारी होगा।
मिला-जुला रहा स्टूडेंट्स का रिएक्शन
पेपर संपन्न होने के बाद https://www.youtube.com/live/93gjVE-Exmg?si=xmiC5-2EEQqn-NbD स्टूडेंट्स से बातचीत में पेपर का स्तर मीडियम स्तर का रहा है। कुछ स्टूडेंट्स को भौतिकी वहीं कुछ स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का सेक्शन कठिन लगा है। ओवरऑल स्टूडेंट्स ने पेपर अच्छा होने होने की उम्मीद जताई है।
सब्जेक्ट वाइज एग्जाम एनालिसिस
सब्जेक्ट का अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था। इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे। बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे। एक दो प्रश्न छोड़कर सभी प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही थे।
इसके अलावा केमिस्ट्री सेक्शन को आसान से मध्यम की ओर बताया गया है। प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न एनसीईआरटी से भी लिए गए हैं। अनुभाग A और B में कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान से समान संख्या में प्रश्न थे।
इन सबके अतिरिक्त जूलॉजी सेक्शन आसान से मध्यम था लेकिन कुछ इसमें कुछ मुश्किल प्रश्न भी शामिल थे। प्रश्न पत्र में सवाल 11वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम के आधार पर ही थे।
इस साल नीट यूजी 2025 का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का रहा. विषय-वार विश्लेषण निम्नलिखित है:
नीट यूजी का विषय-वार कठिनाई स्तर
भौतिकी (Physics):
भौतिकी का खंड लंबा और कठिन रहा. न्यूमेरिकल प्रश्नों की संख्या ज्यादा थी और कुछ प्रश्न कॉन्सेप्ट-बेस्ड थे. इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, मैकेनिक्स और ऑप्टिक्स से काफी सवाल पूछे गए. विशेषज्ञों के अनुसार, रोटेशन और सेमिकंडक्टर प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लगा, पेपर सही समय पर पूरा करना चुनौतीपूर्ण रहा।
रसायन विज्ञान (Chemistry):
रसायन विज्ञान का खंड अपेक्षाकृत संतुलित था. इसमें अकार्बनिक, कार्बनिक और भौतिक रसायन से समान रूप से प्रश्न पूछे गए थे. फिजिकल केमिस्ट्री में सामान्य कैलकुलेशन थी, अकार्बनिक रसायन के प्रश्न NCERT पर आधारित थे, जबकि कार्बनिक रसायन में कुछ कठिन रिएक्शन-बेस्ड प्रश्न थे. यह खंड मध्यम स्तर का था
हाइलाइट्स
- नीट यूजी 2025 का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का रहा.
- फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन को असली चुनौती माना गया.
- नीट यूजी 2025 का परिणाम 14 जून 2025 में घोषित होगा.
वनस्पति विज्ञान (Botany):
वनस्पति विज्ञान का खंड, जैसा कि आमतौर पर होता है, सबसे स्कोरिंग रहा, लेकिन कुछ प्रश्नों ने उम्मीदवारों को हैरान कर दिया. बॉटनी में पारिस्थितिकी (Ecology) और जेनेटिक्स से कठिन सवाल पूछे गए थे.
जंतु विज्ञान (Zoology):
जंतु विज्ञान का खंड भी स्कोरिंग रहा. ग्लोबल जूलॉजी में ह्यूमन फिजियोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के सवाल ज्यादा पूछे गए थे. जहां हर साल कॉकरोच से जुड़े सवाल पूछे जाते थे, वहीं इस साल वही सवाल फ्रॉग यानी मेंढक को ध्यान में रखकर फ्रेम किए गए थे. यह खंड मध्यम स्तर का था.
इस दिन जारी होगा रिजल्ट
परीक्षा संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा और इसके बाद 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा। ब्रोशर में दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जायेगा।
VISITE OFFICIAL WBBSITE :- https://neet.nta.nic.in/
पेपर पैटर्न :
आपको बता दें कि नीट यूजी एग्जाम में इस वर्ष भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा। प्रश्न पत्र में कुल 4 खंड फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी होंगे। प्रत्येक खंड के सेक्शन ए से 35 प्रश्न हल करने होंगे वहीं सेक्शन बी में दिए गए 15 प्रश्नों में से कुल 10 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित किये गए हैं। इस परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानि कि 1 अंक की कटौती की जाएगी।
FAQ
1. युजीसी नीट का नेट का आंसर की कब आएगा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा मई 2025 के चौथे सप्ताह के आसपास अंतिम में उतर कुंजी जारी करे की उम्मीद है, जो परीक्षा के लगभग एक महीना के बाद है, उमीदवारो के पास अंतिम कुंजी के खिलाफ आपतिया या चुनोतिया उठाने के लिए 4 -5 दिनों का समय होगा.