स्रोत:- प्रभात खबर चित्र: (ज्योति मल्होत्रा)

Who Is Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि ज्योति को फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के जरिए जाल में फंसाया गया. बदले में मिले महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल पेमेंट और विदेश यात्राएं. ‘ट्रैवल विद जो’ चैनल से खुद को व्लॉगर बताने वाली ज्योति के यूट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख और फेसबुक पर 3.2 लाख फॉलोअर्स हैं

Image :- Joyti Malhotra

Who Is Jyoti Malhotra | YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber & Travel Vlogger Jyoti Malhotra) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार (Jyoti Malhotra Arrested) किया गया है. सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ (Travel with Jo) नाम से मशहूर, ज्योति के खिलाफ आरोप (Charges Against Jyoti Malhotra) है कि उन्होंने भारत की संवेदनशील जानकारी डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तान भेजी.

33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Age) लाखों सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर हैं. वे खुद को ‘हरियाणवी + पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ बताती थीं. लेकिन पुलिस के अनुसार, उनके ट्रैवल ब्लॉग और डिजिटल एक्टिविटी की आड़ में वह भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान भेजती रहीं.

पुलिस ने उन्हें तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वे व्हाट्सऐप (WhatsApp), टेलीग्राम (Telegram) और स्नैपचैट (SnapChat) जैसे एन्क्रिप्टेड प्लैटफॉर्म्स (Encrypted Platforms) पर पाक एजेंट्स से संपर्क में थीं.

Who Is Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra Arrested : क्या है पूरा मामला?

हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड निवासी और यूट्यूब व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार दोपहर उन्हें सीजेएम सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई.

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति वर्ष 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं. आरोप है कि उन्होंने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां गुप्त रूप से पाकिस्तान को पहुंचाईं.

इसके अलावा उनका संबंध दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि ज्योति ने मई की शुरुआत में दिल्ली में दानिश से मुलाकात भी की थी.

पुलिस ने ज्योति के मोबाइल डिवाइस, लैपटॉप, क्लाउड डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और ईमेल गतिविधियों की गहन फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं.

Who Is Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra Arrested : सोशल मीडिया के नाम पर नेटवर्किंग?

पुलिस का कहना है कि ज्योति को एक फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संपर्क किया गया था. वह धीरे-धीरे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में फंस गईं. बदले में उन्हें महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल भुगतान और पेड ट्रैवल्स ऑफर किये गए.

ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात नामी पाकिस्तानी गुर्गों से हुई. उन्होंने संदेह से बचने के लिए ‘जट्ट रंधावा’ जैसे अलग नामों से उनके नंबरों को सेव किया. इसके बाद वह एक खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा पर भी करने गईं, जिससे पता चलता है कि वह उनका महज संपर्क ही नहीं, बल्कि इसमें गहरी संलिप्तता थी.

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने खुलासा किया कि मल्होत्रा हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. जासूसी, संवेदनशील जानकारी प्रसारित करने और पाकिस्तानी संचालकों को रसद और वित्तीय सहायता पहुंचाने में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के तहत खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश करते हुए, ज्योति पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का भी आरोप लगा है.

Who Is Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra Arrested : सोशल मीडिया में कुल आठ लाख से अधिक फॉलोअर्स

ज्योति मल्होत्रा विश्व के कई देशों में ट्रैवल कर चुकी थी. बताया जाता है कि वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी. उनके इंस्टग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसमें यू-ट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टग्राम पर 1.33 लाख, फेसबुक पर 3.21 लाख फालोअर्स हैं.

ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उनके कबूलनामे और गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और अब उनका मामला आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा के पास है.

Jyoti Malhotra के साथ आया इस YouTuber का नाम, जांच में जुटीं एजेंसियां

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक वह 2023 से पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में थी. फिलहाल उनके फोन, लैपटॉप और बैंक खातों की जांच चल रही है. यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी जांच के घेरे में हैं और उन्होंने जांच में सहयोग की बात कही है.

पाकिस्तान के 12 जासूसों के बारे में डिटेल में जानें ?

ज्योति मल्होत्रा

हरियाणा की रहने वाली ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने का आरोप है. पुलिस जांच के मुताबिक, वह जनवरी में पहलगाम गई थी. वहां से गुप्त रास्ते से वह पाकिस्तान पहुंची. पहलगाम हमले से उसका कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच हो रही है.

शहज़ाद

उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहज़ाद पेशे से कारोबारी है. भारत-पाक के बीच वह कॉस्मेटिक और मसालों का व्यापार करता था. आरोप है कि इसी आड़ में वह ISI के लिए भी काम कर रहा था. यूपी एटीएस ने उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है.

देवेंद्र सिंह

देवेंद्र एक पूर्व सैन्यकर्मी का बेटा है.उसे हरियाणा के कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव से पकड़ा गया है . फेसबुक के जरिए वह एक पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में आया. वह 5 से 10 हजार रुपये के बदले उसे गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजता था. उसके पास से पुलिस को संवेदनशील नक्शे और दस्तावेज मिले हैं.

नोमान इलाही

नोमान इलाही की गिरफ्तारी हरियाणा के पानीपत से हुई है. वह एक ‘डार्क वेब’ जासूस था. नोमान पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर है. काम की आड़ में वह पाकिस्तान को भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी भेजता था. USB ड्राइव और नकदी के बदले संवेदनशील डाटा डार्कनेट पर अपलोड रने की बात उसने खुद स्वीकार की है.

यमीन मोहम्मद

यमीन पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाले दानिश नाम के शख्स से संपर्क में था. उस पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है.

गजाला

गजाला को पंजाब के मलेरकोटला से कपड़ा गया है. वह पाकिस्तान का वीजा लगवाने के लिए अक्सर हाई कमिशन जाती थी. उसकी ये गतिविधि शक के घेरे में थी, जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया है.

अरमान

अरमान को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया है. उस पर व्हाट्सएप के ज़रिए भारत की सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है. अरमान पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुर्तजा अली

मुर्तजा अली को गुजरात पुलिस की छापेमारी में पंजाब के जालंधर से धर दबोचा गया. वह खुद बनाए मोबाइल एप से पाक खुफिया एजेंसी ISI को जानकारी भेजता था. पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं.

नउमान इलाही

नउमान इलाही को 15 मई को हरियाणा के पानीपत में गिरफ्तार किया गया. वह उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है. एक फैक्ट्री में वह गार्ड के तौर पर काम करता था. वह पाकिस्तान से संपर्क में था और संवेदनशील जानकारी भेजता था.

तारीफ़

तारीफ़ को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने पाकिस्तान हाई कमिशन के दो अधिकारियों के संपर्क की बात कबूल की है. ये अधिकारी उसे सिम कार्ड देते थे. उसे सिरसा जाकर एयरपोर्ट की तस्वीरें भेजने के निर्देश दिए गए थे.

करनबीर सिंह

करनबीर सिंह को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह ISI के सीधे संपर्क में था. आरोप है कि पिछले कई दिनों से वह भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी उनको भेज रहा था. करनबीर पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

सुखप्रीत सिंह

आरोप है कि सुखप्रीत सिंह ने पंजाब के गुरदासपुर में सेना की गतिविधियों समेत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में गोपनीय जानकारी ISI ऑपरेटर्स को दी. इसके बदले उसे ISI हैंडलर्स से 1 लाख रुपए भी लिए थे. सुखप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

इस मामले में एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी पूछताछ कर चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारत के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *